*GODDA NEWS: देवडांड़ में मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन*

देवडांड़ में मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

गोड्डा।

गुरुवार को झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता , पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह , उपायुक्त भोर सिंह यादव, सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा एवं अन्य गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति में पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवडांड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति भोर सिंह यादव के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत भाषण किया गया। उपायुक्त ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कहा कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किया गया यह हमारे लिए हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित अगर किसी भी प्रकार की परेशानियां हो तो आप सीधे हमारे कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । साथ ही अन्य उपस्थित गणमान्य को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने इस दौरान कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होना क्षेत्रवासियों के लिए काफी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि आशा है कि दूरदराज इलाकों के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र काफी लाभदायक सिद्ध होगा। श्रीमती सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यहां के जनसमस्याओं के निदान किए जाएंगे।
स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अपार संघर्ष के बाद आज देवडांड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। विधायक ने देवडांड़ को प्रखंड बनाने की मांग भी की। इस दौरान श्री यादव ने स्वास्थ्य केंद्र के आवागमन हेतु जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की।

मौके पर मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन काफी उत्साह भरा दिन है। आज जिस पावन धरती पर हम हैं वह सिद्धु कानू, फूलों झानो, भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव, शहीद निर्मल महतो की धरती है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हमारा झारखंड प्रेम और विश्वास का झारखंड है। कहा कि स्थानीय महिलाओं के प्रसव के असुविधाओं को देखते हुए दो एंबुलेंस की व्यवस्था संबंधित विभाग के द्वारा किए जाएं। कहा कि स्थानीय अस्पताल के तीसरे तल्ले का प्रस्ताव भेजा जाए, जहां पर जिले की महिलाओं के लिए प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि 300 बेड निर्मित अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयास जारी है ,जिससे जिले वासियों को अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की जानकारी देते हुए बताया गया कि गोड्डा जिला में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु जिला अस्पताल 100 बेड का, 7 सीएससी, 9 पीएचसी एवं एक यूपीएससी , 181 एचएससी, 1791 आंगनबाड़ी केंद्र, 1848 सहिया, 101 ममता वाहन कार्यरत है। जिले में कुल चिकित्सा पदाधिकारी का स्वीकृत पद 123 है जिसमें 37 अस्थाई चिकित्सा पदाधिकारी, एक एनएचएम चिकित्सक एवं 23 डीएमएफटी चिकित्सा पदाधिकारी एवं 3 विशेषज्ञ चिकित्सक कुल 61 चिकित्सा पदाधिकारी कार्यरत हैं। इस जिले में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर 30 जगह संचालित है, जिसमे संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही 33 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चिन्हित किया किया गया है जिसे यथाशीघ्र हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में उत्क्रमित किया जाएगा।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट कंचन सिंह, डीआरसीएचओ डॉ मंटू टेकरीवाल, डीपीएम गोड्डा लौरेंट्स तिर्की, पोड़ैयाहाट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम रानी, डॉ ऋत्विज, बीपीएम पोड़ैयाहाट अभिषेक कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?