निकिता एवं आशुतोष के हत्यारे को फांसी की मांग
गोड्डा।
लव जिहाद की शिकार बल्लभगढ़ की बेटी निकिता की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए करणी सेनानियों ने सरकार से दुस्साहसी हत्यारे को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की है। स्थानीय गांधी मैदान में आहूत शोक सभा में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए सेना से जुड़े सदस्यों ने मामले की सुनवायी फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में किये जाने और लव जिहाद जैसे घृणित षड्यंत्र के खिलाफ कठोर कानून बनाये जाने की मांग की है। करणी सेना के जिला महासचिव नितेश आनन्द उर्फ बंटी के नेतृत्व में आहूत सभा में शामिल अमित राय, सुरजीत झा, सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा, सत्यकाम राहुल, अखिल झा, मिथिलेश कुमार, रणविजय झा, रंजन कुमार, नीरज झा, कुणाल कश्यप, चन्दन , अनिमेष झा, अभिषेक झा, सुमित कुमार झा, विनीत कुमार, आशुतोष सिंह, गौरव चौधरी, राज झा एवं आशीष सिंह ने निकिता के साथ-साथ बिहार पुलिस द्वारा मारे गए मुंगेर प्रतिमा विसर्जन कांड के निर्दोष युवक अनुराग पोद्दार और बिहपुर कांड में पुलिस की बेरहम पिटाई से मारे गए गोड्डा के बेकसूर युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक उर्फ अप्पु के हत्यारों को भी फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी दिए जाने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।