*GODDA NEWS: निम्न प्रदर्शन करने वाले 10 रोजगार सेवक होंगे कार्य से मुक्त*
निम्न प्रदर्शन करने वाले 10 रोजगार सेवक होंगे कार्य से मुक्त
– पंचायत सचिवों को किया जाएगा निलंबित
– डीडीसी ने बोआरीजोर प्रखंड के विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश
गोड्डा।
उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने मंगलवार को प्रखंड बोआरीजोर के सभी 22 पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ समीक्षात्मक बैठक की। योजनाओं की तुलनात्मक समीक्षा के दौरान निम्न प्रदर्शन करने वाले 10 रोजगार सेवकों को कार्य से मुक्त करने एवं पंचायत सचिवों को निलंबित करने का आदेश डीडीसी ने दिया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS: जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गोड्डा बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ जिला*
बैठक में नरेगा अंतर्गत प्रति पंचायत कम से कम 150 मानव दिवसों का सृजन करने तथा प्रत्येक पंचायत में लंबित योजनाओं को अगले दो सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देशानुसार रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना, सोक पिट निर्माण, प्रति पंचायत कूप निर्माण, नए तालाब की स्वीकृति, पुराने लंबित आवास पूर्ण करें।
ALSO READ:-*GODDA NEWS: सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति*
साथ ही नए प्रधानमंत्री आवास के लाभ हुकुम को अगले एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत स्वीकृति का आदेश दिया गया।
डीडीसी श्रीमती यादव ने सामुदायिक शौचालय निर्माण को जल्दी से पूर्ण करते हुए एमआईएस में क्लोज करने का भी निर्देश दिया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव का किया गया स्वागत*
रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव के वर्तमान वित्तीय वर्ष में तुलनात्मक प्रदर्शन की समीक्षा के उपरांत 10 सबसे निम्न प्रदर्शन वाले रोजगार सेवक को सेवा से मुक्त करने एवं पंचायत सचिव निलंबित करने का भी आदेश बैठक में दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर धीरज प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS: डीडीसी ने की मनरेगा योजना की समीक्षा*