*GODDA-NEWS:खेल प्रेमियों ने दी आशुतोष को श्रद्धांजलि*
खेल प्रेमियों ने दी आशुतोष को श्रद्धांजलि
गोड्डा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के बैनर तले जिला के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने शोकसभा का आयोजन कर हर दिल अजीज क्रिकेटर आशुतोष पाठक उर्फ अप्पु को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और आशुतोष के हत्यारे पुलिसकर्मियों के लिए फांसी की सजा की मांग की।
Also read:*GODDA NEWS: एक दशक पूर्व करोड़ों की लागत से बना ये अस्पताल उद्घाटन के बिना बेकार*
स्थानीय इंडोर स्टेडियम में जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव सुरजीत झा के संयोजन में आहूत सभा में अमित राय, सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा, नितेश आनंद उर्फ बंटी, सत्यकाम राहुल, आशुतोष झा, अखिल झा, मिथिलेश कुमार, रणविजय झा, दयाशंकर एवं रंजन कुमार के अलावा जय माता दी युवा क्लब के नीरज झा, कुणाल कश्यप, चंदन, अनिमेष झा, अभिषेक झा, सुमित कुमार झा, विनीत कुमार, आशुतोष सिंह, गौरव चौधरी, राज झा एवं आशीष सिंह ने स्व पाठक के चित्र पर पुष्पांजलि के पश्चात अपने उदगार के माध्यम से शब्द-श्रद्धांजलि देते हुए आशुतोष के हत्यारे को फांसी के फंदे तक पहुंचाने तक अपने आंदोलन को जारी रखने की बात कही।
ALSO READ:*GODDS NEWS: जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं*