उप विकास आयुक्त अंजलि यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ की गई। मनरेगा अंतर्गत प्रति गांव में 5 योजनाएं चालू रखने ,सभी पेंडिंग योजनाएं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, सोक पिट, बर्मी पीट, आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य में 2 दिनों के अंदर काम शुरू करने हेतु निदेश दिया गया ।जिन पंचायतों में योजनाएं आरंभ नहीं की गई है वहां पर अविलंब योजनाएं लेकर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया ।दीदी बाड़ी योजना में स्वीकृत सभी योजनाओं में दो दिनों के अंदर एमआर निकाल कर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लंबित सभी आवासों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया ।वित्तीय वर्ष 20 -21में सभी आवासों का जियो टैग कराकर प्रथम किस्त रिलीज करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।