नंदलाल परशुरामका की रिपोर्ट गोड्डा। शहर के अग्रवाल मारवाड़ी समाज के द्वारा अग्रसेन महाराज की जयंती रविवार को अग्रसेन भवन में मनाई गई।इस अवसर पर समाज के महिला एवं पुरुषों ने महाराज की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन चढ़ाकर एवं रोली चंदन लगाकर विधिवत पूजा की।मौके पर अग्रसेन भवन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार परशुरामका ने कहा कि अग्रसेन महाराज अग्रवाल मारवाड़ी समाज के प्रवर्तक थे।उन्होंने मानव जाति के लिए अनेक रचनात्मक कार्य किए।श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार गाडिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने अपने राज्य में बसने वाले को एक इंट और एक रुपया समाज के लोगों से सहयोग दिलवाकर बसाया ।मारवाड़ी समाज के जिला अध्यक्ष एनएल परशुरामका ने कहा कि महाभारत के बाद अग्रसेन महाराज ने टूटे भारत को जोड़ने में एकता,समानता, प्रेम और भाईचारा का व्यापक प्रचार किया।उन्होंने राजतंत्र में लोकतंत्र का आदर्श प्रस्तुत किया।वे सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। इस अवसर पर किशन टेकरीवाल , मुकेश बजाज,राजेश गडिया,देवाशीष बजाज,राजा राम टेकरीवाल, पवन परशुरामका ,अंकित ,टीटू गडिया,सीताराम एवं दीपक बजाज के साथ महिला मंच की मीरा बजाज,सीमा शर्मा आदि ने पूजा अर्चना कर श्रद्धा भक्ति से आरती की।