इंदिरा गांधी एवं सरदार पटेल को श्रद्धा पूर्वक किया गया याद – कांग्रेस नेताओं ने किसान कानून के खिलाफ दिया धरना
गोड्डा। आयरन लेडी के रूप में विश्व की राजनीति में ख्यात भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष के रूप में चर्चित स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को जयंती तिथि के मौके पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। जिला कांग्रेस समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर दोनों महान नेताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी विधेयक के खिलाफ सत्याग्रह एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कार्यालय में स्व इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने की। श्री यादव ने सरदार पटेल के स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश की आजादी के बाद उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक फैसले को याद किया। साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी के महान कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने स्व इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहने के समय इस देश के अंदर आतंकवाद को पूर्णतः समाप्त कर आपसी सौहार्द कायम रखने के उल्लेखनीय कार्य को याद किया गया । इसके उपरांत कांग्रेस जनों द्वारा सत्याग्रह हेतु अशोक स्तंभ के समक्ष पहुंचकर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव भी समर्थकों के साथ उपस्थित हुए। केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी विधेयक एवं मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, अमित बोस , राजीव मिश्रा ,शकील अहमद, सुमित कुमार बिट्टू, आलमगीर आलम, मोहम्मद आजम, सोनी सिंह, राकेश रोशन झा , ब्रह्मदेव महतो , हरि प्रसाद महतो, अशोक यादव ,रमेश , विजय तिवारी , मुहम्मद इरफान ,विनय ठाकुर , जोतिंद्र झा, सोनी देवी , रामजीवन सिंह , दिलीप मंडल ,सच्चिदानंद साह ,धर्मेन्द्र झा ,सीता देवी , बीवी रोशन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।