*Godda News:संस्था के संचालन एवं बच्चों के रखरखाव में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का करें पालन: कल्पना – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिशनरीज ऑफ चैरिटी, सौरीचकला प्रबंध समिति की हुई बैठक*

संस्था के संचालन एवं बच्चों के रखरखाव में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का करें पालन: कल्पना
– वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिशनरीज ऑफ चैरिटी, सौरीचकला प्रबंध समिति की हुई बैठक

मेहरमा।
प्रखंड स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी, सौरिचकला के प्रबंधन समिति की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। इस बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्षा कल्पना झा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, परामर्शी वरुण कुमार, डॉ राजकुमार शील, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र एवं बालगृह के सुपीरियर सिस्टर फ्लोरेंस उपस्थित हुए।
संस्था की सुपीरियर सिस्टर द्वारा जानकारी दी गयी कि संस्था में आवासित सभी बच्चे एवं स्टाफ का कोविड-19 जांच कराया गया है एवं सभी स्वस्थ हैं।
संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने कहा कि पूर्व में दिए गए निदेश के अनुसार नए बच्चों के दाखिला से पूर्व कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य है।संस्था में आइसोलेशन वार्ड का अलग से रख रखाव किया जाना है ।
संस्था के सुपीरियर सिस्टर द्वारा जानकारी दी गयी कि संस्था में नए बच्चों के दाखिले से पूर्व कोविड-19 जांच कराया जा रहा है।आइसोलेशन वार्ड उपलब्ध है। सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील हैं।
चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा संस्था को बच्चों को मौसम के अनुकूल भोजन, पोषण और विशेष आहार देने कहा गया। ठण्ड को देखते हुए बच्चों को गर्म आहार, फल, विटामिन सी युक्त आहार देने की सलाह दी गयी।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने संस्था के पदाधिकारी को पुनः स्मारित करते हुए कहा कि पूर्व में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, सरकार, विभाग एवं बाल कल्याण समिति, गोड्डा द्वारा संस्था के संचालन, बच्चों के स्वास्थ्य एवं कोविड-19 के परिपेक्ष्य में आवश्यक निदेश दिए गए हैं। उनका शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना है । संस्था के पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पत्र उन्हें उपलब्ध कराया गया है एवं संस्था द्वारा निदेशों का अनुपालन किया जा रहा है।
बैठक की समाप्ति जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?