*GODDA NEWS:समेकित पोषण प्रबंधन पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण जारी*

समेकित पोषण प्रबंधन पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण जारी

गोड्डा।

ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में खाद विक्रेताओं के लिए “समेकित पोषण प्रबंधन” विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि खाद की दुकान चलाने हेतु लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब समेकित पोषण प्रबंधन का 15 दिवसीय प्रशिक्षण करना अनिवार्य है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:नीति आयोग के अधिकारी ने स्कूल ड्रेस बनाने वालीं महिलाओं से किया सीधा संवाद*

यह प्रशिक्षण खाद की दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण तथा नई खाद की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस बनवाने वाले प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि खाद विक्रेताओं को मिलावटी खाद, पुरानी खाद, समय समाप्ति वाली खाद की बिक्री नहीं करना चाहिए।
फार्म मैनेजर राकेश रोशन कुमार सिंह ने रासायनिक उर्वरक जैसे यूरिया, डीएपी, पोटाश, सिंगल सुपर फाॅस्फेट में मिलावट पहचानने की विधि की विस्तृत जानकारी दी एवं फिल्म दिखाया गया।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:मदरसा के अध्यक्ष एवं सचिव पर एमडीएम की राशि व चावल गबन का आरोप*

कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ रितेश दुबे ने खाद की परिभाषा, खाद के प्रकार, जीवाणु खाद, उर्वरक, उर्वरक तैयार करने की विधि, कम्पोस्ट तैयार करने की इंदौर विधि, बैंगलौर विधि तथा आधुनिक विधि पर प्रकाश डाला। मिट्टी जांच प्रभारी डाॅ अशोक प्रसाद ठाकुर ने मिट्टी की जांच एवं मिट्टी का नमूना लेने की विधि विषय की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान भाई फसल कटने के उपरांत खाली पड़े खेत से 10-12 जगह चयन करके मिट्टी का नमूना एकत्र करें। तत्पश्चात एकत्र मिट्टी के नमूना से आधा किलो नमूना साफ-सुथरे बैग में भर कर कृषि विज्ञान केंद्र में मिट्टी नमूना की जांच करायें।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:जश्ने ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर चहक उठा गुलज़ार बाघ*

मृदा परीक्षण से मिट्टी का पीएच., मिट्टी की प्रकृति, पोषक तत्व की कमी का पता चलता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसान के नाम से जारी किया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अवधि तीन साल तक होती है। निशा देवी, रीता देवी, पवन कुमार मंडल, सूरज कुमार, नरेन्द्र कुमार, गौरी शंकर साह, संतोष कुमार साह, नीतीश आनन्द, मितेश कुमार यादव आदि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:निबंधित श्रमिकों के बीच साड़ी एवं पैंट शर्ट वितरित*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?