*GODDA NEWS:मिलाद- उन – नबी को लेकर पुलिस महकमा सजग*

मिलाद- उन – नबी को लेकर पुलिस महकमा सजग
-जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

गोड्डा /हनवारा।

पुलिस द्वारा मिलाद-उन-नबी को लेकर पुख्ता इंतज़ाम की गई है। पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पदाधिकारियों व जवानों के द्वारा फ़्लैग मार्च किया गया।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:मारपीट में महिला बुरी तरह जख्मी*

संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर रैफ ( आरएएफ) तथा सैट(एसएटी ) के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल साइट्स पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। गलत पोस्ट कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले पर सख़्त करवाई की जाएगी।
मालूम हो कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी ने सभी धर्म के त्योहारों को प्रभावित किया है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य: अभिषेक*

कोरोना के कारण विभिन्न धर्मावलंबियों का त्योहार फीका पड़ जा रहा है।
त्योहार मनाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कड़ी गाइडलाइन है। जिसका पालन कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा मुस्तैदी बरती जाती है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी त्योहार घर में मनाने के लिए आमजनों से अपील की जा रही हैं।
मिलाद-उन-नबी मद्देनजर गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था के उद्देश्य से और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए हनवारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:नीति आयोग द्वारा की गई आकांक्षी जिला योजना की बिंदुवार समीक्षा*

हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने हनवारा, कुशमहारा , नारायणी सहित कई संवेदनशील गांवों होकर यह फ्लैग मार्च गुजरा। काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और दुकानों पर मौजूद लोग पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख टकटकी लगाकर देखने लगे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:बेलडीहा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बारह बफात त्योहार को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। यह फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की। इस मौके पर प्रशिक्षु दरोगा रोशन कुमार, अमर बागे,सहित पुलिस बल मौजूद थे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS: स्टार प्रचारक के रूप में दुमका पहुंचे पॉरैयाहाट विधायक प्रदीप यादव*

One thought on “*GODDA NEWS:मिलाद- उन – नबी को लेकर पुलिस महकमा सजग*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?