बीते दिन नोनीहाट बाजार में आलू व्यवसाई से गल्ला लूटने के क्रम में लुटेरे द्वारा गोली चलाने पर कृष्ण कुमार डोकानिया को जख्मी होने की घटना को लेकर गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे नोनीहाट पहुंचे एवं पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार जिला परिषद सदस्य सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल संदीप पांडे भाजपा कार्यकर्ता अजय गुड़िया और ग्रामीण उपस्थित थे संसद दुबे जी ने ग्रामीणों की मांग पर कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन लॉकडाउन के वजह से बंद होने की जानकारी देते हुए कहा कि नोनीहाट से ट्रेन के रुकने की दिशा में पहल अवश्य करने का विश्वास दिलाया इसके अलावा मौके पर चोर लुटेरे को हौसला बढ़ाने और सरेआम घटना को अंजाम देकर भाग जाने और पुलिस के पकड़ में नहीं आने पुलिस ओपी देने की राम कहानी की मांग संसद के सामने लोगो ने रखा सांसद ने ओपी की शीघ्र व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया सांसद ने यह भी कहा कि हमारी सरकार जब रघुवर दा स की थी तब सड़क पानी बिजली और किसी भी सरकारी काम में बाधा नहीं होती थी और जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से ना कोई सड़क बना है।और एक पुल जो टूटी है अभी तक नहीं बन पाई है जिससे लोगों को आवागमन मे काभी कठिनाइयां हो रही है। एक पुल के चलते चारों तरफ की सड़क का हाल बेहाल हो चुका है और ना ही कोई पेंशन योजना अभी तक हुई है सरकार तो बहुत लंबी लंबी डिंग दे रही है कार्य तो कुछ नहीं हो रहा है। मंत्री जी आते हैं आश्वासन देते हैं और चले जाते हैं कोई काम तो हो नहीं रहा है।