*GODDA NEWS:जेल की सुरक्षा के लिए प्रशासन सजग*
जेल की सुरक्षा के लिए प्रशासन सजग
– उठाए जा रहे आवश्यक कदम
गोड्डा।
बुधवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी।
ALSO READ:-*Godda News:आशुतोष के हत्यारोपी दारोगा को होगी सजा: निशिकांत*
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा कारा के वाह्य प्रवेश द्वार का लोहे का नया बड़ा गेट लगाने एवं चारदीवारी की मरम्मत एवं निर्माण तथा कम ऊंचाई वाले स्थान को ऊंचा करने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरा की जांच,सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( हेड क्वार्टर) गोड्डा को दिए गए।
ALSO READ:-*Godda News:जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल*
उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि कारा के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमण कर रहे दुकानों एवं वाहनों को जांच करते हुए हटाएं।
उन्होंने जिला नजारत उप समाहर्ता सह कारा अधीक्षक मनोज कुमार को निर्देश दिया कि कारा के टेंडर एवं पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करें।
ALSO READ:-*Godda News:ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार दो लोग घायल*
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मंंडल कारा पर विशेष निगरानी रखी जाए।
मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता सह कारा अधीक्षक मनोज कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर केके सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:बिहार पुलिस की बर्बरता के खिलाफ सुलग रहा गोड्डा*