*GODDA NEWS:कसबा मंदिर मे 130 वर्षो से हो रही दुर्गा पूजा*
कसबा मंदिर मे 130 वर्षो से हो रही दुर्गा पूजा
– इस साल कोरोना काल एवं सरकार क गाइडलाइन के कारण चहल पहल में कमी
अमृत मिश्र की रिपोर्ट
मेहरमा।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भागवत झा आजाद के पैतृक गांव कसबा में स्थित मां काली मंदिर मे बीते 130 वर्ष से मां दुर्गा की पूजा -अर्चना होती आ रही है। लेकिन इस साल कोरोना काल की बजह और सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक पुजा हो रही है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर की सफाई व्यवस्था का किया मुआयना*
काली मंडप के अंदर और बाहर रंग रोगन किया गया है। माहौल भक्ति माई बना हुआ है। सरकार के गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है। खास बात यह है कि मां काली की मंदिर होते हुए भी मां दुर्गा का अनोखे तरीके से पूजा पाठ विधि विधान पूर्वक किया जाता है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:महा अष्टमी को मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने लगी महिलाओं की कतार*
ग्रामीणों की मान्यता है कि माता दरबार में सच्चे मन से जो भी आता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
पंडित यशोधर मिश्र बताते हैं कि यहां हर साल भव्य तरीके से पूजा अर्चना की जाती है । लेकिन इस साल सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक ही पूजा की जा रही है । नवमी को बलि की प्रथा है ।
दशमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:लूट कांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार*
लेकिन इस साल सब कोरोना की भेट चढ़ गया। पूजा में ग्रामीण सहित पूरे पंचायत के लोगों द्वारा सहयोग किया जाता है। पूजा मे लाखों रुपए खर्च होते हैं। ग्रामीण इसे चंदा से एकत्रित करते हैं।
काली मंदिर मे मंदिर व्यवस्था के लिए अध्यक्ष मंडली बनायी गयी है जिसके सदस्य दिगंबर मिश्र (प्रधान), प्रमोद मिश्र एवं संतोष मिश्र हैं। तीनों दुर्गा पूजा की व्यवस्था को देखते है और मंदिर की व्यवस्था को देखते हैं।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:ब्लू टाइगर टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा*
कसबा में दुर्गा पूजा की अष्टमी और नवमी तिथि को भक्तों की भारी भीड़ रहती है ।
भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों से आग्रह भी किया जा रहा कि इस साल भीड़ नही लगाएं। इसके लिए मंडप समिति पूजा के मौके पर व्यवस्था सभालने और सरकार के गाइड लाइन का पालन कराने के लिए के लिए ग्रामीण युवा और बुजुर्ग मोर्चा सभाले हुए हैं। जिसमे मुख्य रूप से पुजारी- यशोधर झा, सहायक पुजारी- आशुतोष मिश्रा(बबलू),उज्ज्वल मिश्रा सजन कुमार मिश्रा (सर्किट गुरु), अतुल्य मिश्रा, मालिक कुमार मिश्रा, सौरव सुमन , सुमित मिश्र, शशि सुमन , शेखर सुमन, राज मिश्र(मंगल), प्रिंस कुमार झा, गुलशन मिश्रा(टिक्कू), राकेश मिश्रा, मयंक कुमार मिश्रा, बादल मिश्रा, बच्चन मिश्रा, मनदीप कुमार मिश्रा, मोहित, ऋषभ , सौरव कु. मिश्रा(बमबम प्रधान), अजय मिश्रा, संतोष मिश्रा,संदीप मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा, आदि मोर्चा सभाले हुए हैं।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:सादगी से बारकोप में मां दुर्गा को दिया गया छर्रा*