*GODDA NEWS:दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से गुंजायमान हो रहा डेरमा*

दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से गुंजायमान हो रहा डेरमा
– भक्ति की बह रही अविरल धारा

कामिल की रिपोर्ट

बसंतराय।

शारदीय नवरात्र के मौके पर प्रखंड के डेरमा गांव में भक्ति की अविरल धारा बह रही है। पहली पूजा से ही अनवरत दुर्गा सप्तशती के श्लोकों की गूंज डेरमा गांव की भौगोलिक सीमा को लांघते हुए आस-पास के गांव में भी सुनाई पड़ रही है।

ALSO READ:-*Godda News:मां के दर्शन के लिए खुला पूजा पंडाल*

गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति के सागर में गांव वासी डुबकी लगा रहे हैं।
इस गांव में वर्ष 1984 से ही नवरात्र सामूहिक रूप से खास अंदाज में मनाया जाता रहा है। पहली पूजा से लगातार दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है, जिसका विधि-विधान पूर्वक समापन दशमी तिथि को होता है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना*

पहली पूजा से लेकर दशमी तिथि तक कम से कम 108 बार दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है। दशमी तिथि को हवन के बाद कन्या पूजन एवं भोजन तथा ब्राह्मण भोजन के बाद कार्यक्रम का समापन होता है। पाठक बारी बारी से दुर्गा सप्तशती का पाठ करने बैठते हैं। चौबीसों घंटे दुर्गा सप्तशती के श्लोक गूंजते रहते हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में गांव के तमाम लोगों की अहम भूमिका रहती है। युवाओं की टोली बारी बारी से दिन रात सेवा भाव में लगे रहते हैं।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:अभावों से जूझ रहे प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अमित को अदानी फाउंडेशन ने दिया सहारा*

न सिर्फ प्रखंड स्तर पर, बल्कि जिला स्तर पर भी इस तरह का आयोजन शायद किसी गांव में नहीं होता है। जाहिर है डेरमा गांव में शारदीय नवरात्र अनोखे अंदाज में मनाया जाता है।
ग्रामीण बताते हैं कि वर्ष 1984 में जब पहली बार इस तरह का धार्मिक आयोजन शुरू हुआ था, तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह गांव की परंपरा बन जाएगी। लेकिन यह धार्मिक आयोजन अब परंपरा का रूप ले चुका है। ग्रामीण सुबोध चंद्र झा, अनंत कुमार झा, पंडित सुधीर झा, रंजन झा, गुड्डू ठाकुर, नवरत्न आदि ने बताया कि इस तरह के आयोजन से गांव पर मां दुर्गा की कृपा बढ़ती जा रही है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन सहित 11 खेल संघों को मिलेगी मान्यता*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?