पुलिस अधीक्षक देवघर के संबंधी से 300000 रुपए की राशि ठगी गई
देवघर।
पुलिस अधीक्षक देवघर अश्विनी कुमार सिन्हा को गुमला जिले में कार्यरत प्रशिक्षु आई.पी.एस. अधिकारी ने सूचित किया कि उनके किसी संबंधी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मो.नं. 9064316349 से फोन कर अपने आप को बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक अधिकारी बताते हुए बोला कि आपका नया डेबिट कार्ड का सत्यापन करना है जिसके लिए आपको एक ओटीपी जाएगा, ओटीपी शेयर करने के तुरंत बाद टपबजपउ के खाते से 3,00,000 (तीन लाख ) रूपये की ठगी कर ली गई। जिसकी सूचना Victim ने Jharkhand Online FIR System के माध्यम से देवघर पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (सा.अ.) एवं पु०नि० संगीता कुमारी, साइबर थाना देवघर के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम के द्वारा पूरे मामले की तकनीकी जाँच की गयी तदोपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव से मोहनपुर थाना की सहायता से अभियुक्त ललन कुमार मंउल उम्र करीब 20 वर्ष पिता पवन कुमार मंडल सा. सिमरजोर थाना मोहनपुर जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास बरामद सामग्री
1. मोबाईल:-02 2. सीम नं:-02 3. मोटरसाईकिल-01 4. प्रयुक्त मो0 नं0-9064316349 बरामद किया गया है। अभियुक्त का नाम-ललन कुमार मंडल उम्र करीब 20 वर्ष पिता पवन कुमार मंडल सा0 सिमरजोर थाना मोहनपुर जिला देवघर।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम