*GODDA NEWS:बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेंगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी*
बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेंगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी
– बाल संरक्षण एवं विकास के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
गोड्डा।
गुरुवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बक्सरा स्थित पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण इकाई, एक्शन एड, एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव एवं बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषय यथा- बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल दुर्व्यवहार, बाल शोषण, ड्रापआउट,बाल संरक्षण से संबंधित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें आच्छादित करने संबंधित विषयों पर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
ALSO READ:-GODDA NEWS:लंबित योजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा कराएं*
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के लोगों एवं जोखिम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वे बाल तस्करी, बाल विवाह जैसी समस्याओं का शिकार न हो सकें।
ALSO READ:-*DUMKA NEWS:बंदूक की नोक पर 2 लाख 60हजार की लूट को दिया अंजाम*
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि आपके क्षेत्र में अनाथ, परित्यक्त एवं संकटग्रस्त परिस्थितियों में रह रहे जरूरतमंद बच्चे हों तो उसके विषय में ग्राम बाल संरक्षण समिति में चर्चा करें एवं विभाग को सूची उपलब्ध करावें ताकि उनकी सहायता की जा सके ।
संरक्षण पदाधिकारी, गैर संस्थागत ओम प्रकाश ने कोविड-19 के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:दुर्गा पूजा को लेकर धारा 144 लागू*
उपस्थितसभी स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के पालन पोषण एवं संरक्षण में माता एवं पिता की अहम भूमिका होती है। बच्चे सबसे ज्यादा करीब अपने माता पिता के होते हैं। अतः उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करें। उनकी मनोभावना का सम्मान करें एवं उनकी बातों को सुनें।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं*
उन्हें अच्छे बुरे की पहचान करना सिखाएं। बेटा बेटी को समान समझें। उनमे किसी तरह का भेदभाव न करें। श्री प्रकाश ने बेटियों को स्वर्ग की सीढ़ी बताते हुए कहा कि बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी । इनके द्वारा अनाथ एवं अति जरूरत मंद बच्चो से संबंधित स्पॉन्सरशिप योजना के संबंध में भी जानकारी दी गई।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:विजयदशमी को लेकर भ्रम की स्थिति: पंडित नितेश*
पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी आदि समस्याओं का निराकरण करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। इसके लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासन, विभाग एवं आमजन सभी को एकसाथ मिलकर काम करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि विकसित समाज के निर्माण के लिए बच्चों का शिक्षित होना आवश्यक है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:एनएसपी के तहत 100 अल्पसंख्यक छात्रों को मिला लाभ*
एक्शन एड,यूनिसेफ के अमित कुमार ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भीड़ भाड़ से बचें, सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करें, मास्क अथवा रुमाल या गमछे का उपयोग करें। हैण्ड वाश, साबुन अथवा सैनिटाइजर का सदुपयोग करें। कहा कि बाल संरक्षण से संबंधित समस्याओं पर प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए ग्राम स्तर की बाल संरक्षण समिति बनायी गयी है, जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सेविका, एएनएम, सहिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि, बाल संसद के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य को सम्मिलित किया गया है। यह सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से मास्क वितरित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व सभी को सैनिटाइजर का प्रयोग कर सैनिटाइज किया गया।
ALSO READ:-*Godda News:कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को किया गया याद*