प्रखंड मुख्यालय में स्थित +2 राजकीय उच्च विद्यालय, बसंतराय में पढ़ रहे नौवीं एवं दसवीं कक्षा के 100 अल्पसंख्यक छात्रों को पिछले वर्ष एनएसपी के तहत लाभ दिलवाया गया। लाभ दिलाने में विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रशेखर पंडित की महती भूमिका रही। केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाए जा रहे एनएसपी योजना का लाभ मिलने के बाद छात्र फरहत तहसीन, रूबीना खातून,रूकैय्या खातून, ऐसा सदफ,आमना खातून, मोहसिन फातिमा,मो सादाब आलम आदि ने बताया कि इस पिछड़े क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं के लिए मिलने वाला लाभ वरदान साबित हुआ। प्राचार्य चन्द्रशेखर पंडित ने बताया कि विद्यालय में 823 छात्र एवं छात्राओं का नामांकन है। इस बार ढाई सौ अल्पसंख्यक छात्रों को एनएसपी योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है । लाॅक डाउन के कारण जो छात्र विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं वैसे छात्र 31 अक्टूबर तक ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं।