गुमला पुलिस ने बढ़ते महिला उत्पीड़न पर गंभीर होती दिखाई दे रही है। इसकी रोकथाम के लिए एस पी हृदीप पी जनार्दनन ने आज जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के साथ बैठक की और महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सूचना देने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक व्हाट्सएप एवं मोबाइल नंबर 9142383348 प्रारम्भ किया । साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न से संबंधित लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें। नाबालिग एवं महिला से संबंधित कोई भी मामला आने पर सर्वप्रथम कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई करने, सिलाई सेंटर कोचिंग सेंटर स्कूल धार्मिक संस्थाएं जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है उन स्थानों पर गस्ती तेज करने , महिलाओं को जागरूक करने हेतु सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के गांव की महिलाओं को 112 नं में डायल और शक्ति एप की उपयोगिता पुलिस द्वारा आवंटित फ़ोन नंबर के संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया। एसपी श्री जनार्दनन ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छात्र छात्राओं को फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी देने , थाना स्तर के जनप्रतिनिधि ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधि एनजीओ से संपर्क कर उनसे क्षेत्र के लोगों से नशा सामाजिक उत्पीड़न संबंध में लोगों को जागृत करने हेतु अनुरोध करें। उन्होंने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जागरूकता बढ़ाने , सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर किसी अनजान व्यक्ति से बात नहीं करने और न ही कहीं उनसे नहीं मिलने का आग्रह किया जाय।