अपराधियों ने नोनीहाट में दिनदहाड़े आलू व्यापारी को पिस्टल दिखाकर 2लाख60 हजार की लूट को दिया अंजाम
जरमुंडी थाना के अंतर्गत नोनीहाट चांदनी चौक ग्रामीण बैंक के सामने बुधवार संध्या 6:00 बजे के करीब आलू व्यापारी मनोज कुमार डोकानिया के दुकान से हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने 2लाख 60 हजार रूपए एवं गल्ले में रखें दुकान की चाबी समेत कई कागजात लूट ले गए। मनोज दुकानिया ने बताया कि बुधवार की संध्या 6:00 बजे के करीब उनके दुकान पर हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश आम ग्राहक बनकर आए तथा आलू का रेट पूछने लगे उसी क्रम में एक बदमाश द्वारा ओमप्रकाश डोकानिया से जबरन गल्ला की मांग करने लगे जिसके उपरांत उसके बड़े भाई ओमप्रकाश दुकानिया ने गल्ला देने से इनकार कर दिया जिससे दोनों में बक झक होने लगी। इसी बीच अपराधियों ने मनोज कुमार डोकानिया के छाती पर पिस्टल तान दिया, और गल्ले से जबरन पैसा छीनने लगे मनोज दुकानिया ने जब इसका भरपूर विरोध किया तभी अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दिया जिसके उपरांत ओमप्रकाश डोकानिया और उसके भाई के बेटे बाल बाल बच गए । परंतु उसके बगल में खड़े सुभाष डोकानिया के बेटे कृष्ण कुमार डोकानिया के बाए हाथ से गोली छूते हुए पार हो गई। जिससे कृष्ण कुमार डोकानिया बुरी तरह से घायल हो गए, जिसे बेहतर इलाज के लिए दुमका भेजा गया। घटना उपरांत हंसडीहा थाना प्रभारी मनोज अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही दुमका के एसडीओ नैथानी भी अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे दुकानदार से पूछताछ की, पूछताछ के क्रम में मनोज डोकानिया ने बताया कि अपराधियों ने लगभग दो लाख 60 हजार से भरे गल्ला समेत उसमे रखे कुछ जरूरी कागज एवम दुकान की चाबी भी अपने साथ ले गए। समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार