*Godda News:कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को किया गया याद*

कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को किया गया याद
– शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार जनों को किया गया सम्मानित
– पुलिस लाइन एवं आइआरबी कैंप में आयोजित किया गया समारोह
अभय पलिवार/गौतम राज की रिपोर्ट
गोड्डा।

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइन एवं आईआरबी कैंप में कार्यक्रम आयोजित कर कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया एवं शहीद पुलिस जवानों के परिवार जनों को सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश द्वारा सहित पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया तथा उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया । मौके पर शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को संबोधित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।

शहीदों को न केवल याद रखना चाहिए बल्कि उनसे प्रेरणा भी लेनी चाहिेए:

पुलिस संस्मरण दिवस पर जिला के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कारुडीह में स्थित आईआरबी कैम्प में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।शहीदों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को संस्मरण दिवस
आयोजित किया जाता है।
मौके पर आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले झारखंड के वीर सपूतों को याद करते हुए बटालियन के डीएसपी रणवीर सिंह ने कहा कि हमें देश के जवानों और पुलिसकर्मियों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, हमें न केवल उनकी शहादत को याद रखना चाहिए बल्कि उनसे प्रेरणा भी लेनी चाहिए।
बताते चलें कि पुलिस संस्मरण दिवस सीआरपीएफ के 10 जवानों की बहादुरी के सम्मान में मनाया जाता है। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्पग नामक स्थान पर सीआरपीएफ के छोटे गश्ती दल पर चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था। काफी कम संख्या होने के बावजूद जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान सीआरपीएफ के 10 जवान बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। जिसमें नौ शहीद जवान रांची के रहने वाले थे। 1961 के पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था कि उनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर राम दयाल भगत, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रभाष कर्मकार, जवाहरलाल यादव, हरेंद्र शर्मा, बालेश्वर उरांव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थें।

झारखंड के आठ शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि:
21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर कारुडीह स्थित गोड्डा के आईआरबी कैम्प में पिछले एक साल में झारखंड में शहीद हुए आठ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को याद किया गया। एक साल में झारखंड से जो शहीद हुए उनमें एएसआई सुकरा उरांव, चंद्राय सोरेन, सिपाही खंजन कुमार महतो, अखिलेश राम व लखिन्द्र मुंडा, होमगार्ड जवान जमुना प्रसाद, सकिन्द्र सिंह व शंभू प्रसाद साहू शामिल हैं।

One thought on “*Godda News:कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को किया गया याद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?