*GODDA NEWS:जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं*

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

– कन्हवारा में कोरोना एवं बाल संरक्षण को ले चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

गोड्डा।

बुधवार को सदर प्रखंड के कन्हवारा स्थित पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं एक्शन ऐड, यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव एवं बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषय यथा- बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल दुर्व्यवहार, बाल शोषण, ड्रापआउट आदि विषयों पर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

ALSO READ:-

जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने कोविड-19 के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं प्रधानमंत्री के संदेश को दुहराते हुए कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लापरवाही न बरतें।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:एनएसपी के तहत 100 अल्पसंख्यक छात्रों को मिला लाभ*

इससे खुद को बचाएं एवं संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकें। कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं एवं दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी।
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भीड़ भाड़ से बचें, सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करें, मास्क अथवा रुमाल या गमछे का उपयोग करें, हैण्ड वाश, साबुन अथवा सैनिटाइजर का सदुपयोग करें।

ALSO READ:-*Godda News:कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को किया गया याद*

यूनिसेफ के अमित कुमार ने कहा कि बाल संरक्षण से संबंधित समस्याओं पर प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति बनायी गयी है, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सेविका, एएनएम, सहिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि, बाल संसद के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य को सम्मिलित किया गया है। यह सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर लगाएं रोक*

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के लोगों एवं जोखिम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वे बाल तस्करी, बाल विवाह जैसी सामस्याओं का शिकार नहीं हो सकें।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:श्वेता ने किया जरूरतमन्द लड़की के लिए रक्तदान*

यदि आपके क्षेत्र में अनाथ, परित्यक्त एवं संकटग्रस्त परिस्थितियों में रह रहे जरूरतमंद बच्चे हों तो उसके विषय में ग्राम बाल संरक्षण समिति में चर्चा करें एवं विभाग को सूची उपलब्ध करावें ताकि उनकी सहायता की जा सके ।
मौके पर पंचायत के मुखिया परमानंद साह ने कहा कि बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी आदि समस्याओं का निराकरण करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। इसके लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासन, विभाग एवं आमजन सभी को एकसाथ मिलकर काम करने की जरूरत है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:प्रसार कार्यकर्ताओं को दी गई जैविक खेती की जानकारी*

उन्होंने कहा कि विकसित समाज के निर्माण, आमजन एवं बच्चों की सहायता के लिए वे हर समय तत्पर हैं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से मास्क वितरित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व सभी को सैनिटाइजर का प्रयोग कर सैनिटाइज किया गया।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचे 54 फरियादी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?