*DUMKA NEWS:वर्तमान सरकार की विफलताओं को लेकर घर घर जाएगा अभाविप, हेमंत सरकार में अपराधी हो गए हैं बेलगाम जनता वोट के माध्यम से देगी ज़बाब*

वर्तमान सरकार की विफलताओं को लेकर घर घर जाएगा अभाविप, हेमंत सरकार में अपराधी हो गए हैं बेलगाम जनता वोट के माध्यम से देगी ज़बाब

रिपोर्ट: अजीत यादव

दुमका।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका इकाई के द्वारा स्थानीय जिला कार्यालय में दुमका विधानसभा के आगमी उपचुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निर्णय लिया कि अपने विचार परिवार के प्रत्यासी का समर्थन किया जाना है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री बबन बैठा ने कहा कि आगमी 3 नवंबर को दुमका विधानसभा का उपचुनाव होना,ये मौका हमे 1 साल के अंदर दूसरी बार मिला है जब हमें अपने मत का प्रयोग कर अपने लिए श्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता का चयन करना है। अखिल भारतिय विद्यार्थी परिषद इस उपचुनाव में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी।
आगे जानकारी देते हुए दुमका जिला संयोजक आदित्य रावत ने कहा वर्तमान सरकार ने जिस प्रकार से जनता को ठगा ओर अपने वादों को पूरा करने में असफल हुई है उस विफलता का जवाब इस उपचुनाव में जनता वोट के माध्यम से सरकार को कठोर जवाब देगी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घर घर जा कर लोगो को वोट करने के लिए अपील करेगी और प्रत्येक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता मतदाताओं के मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अभाविप सरकार की विफलता को घर घर लेकर जाएगी और जिस प्रकार से बीते 10 महीने में हमारे क्षेत्र में अपराध में जो भीषण बढ़ोतरी हुई है और सरकार कैसे उन्हें रोकने में विफल है ये आम जनता को बताएगी।
आगे विश्वविद्यालय सह संयोजक सौरभ सिन्हा ने कहा ये सरकार ने छात्रों का हनन किया,उनके अभिमान को ठेस पहुचाया है उसका बदला छात्र अवश्य लेंगे।
जिस प्रकार सरकार ने छात्रों को ठगने का कार्य किया है,छात्रों को नौकरी ओर,बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर छात्रों के प्रतिष्ठा का अपमान किया है,हम इन सभी मुद्दों को लेकर छात्र ओर जनता के बीच जाएगी और 3 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान हो उसके लिए युद्धस्तर पर तयारी करेगी।
आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार को चारों ओर से घेरने का काम करेगी और अपने विचार परिवार के प्रत्याशी को भरपूर समर्थन देगी| ओर उनके लिए घर घर जा कर लोगो को जागरूक कर सही का चुनाव कर श्रेष्ठ नेतृत्व करने वालो को जिताने का कार्य करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन राज ने कहा कि अभाविप दुमका शहर के हर वार्ड हर पंचायत में अपने कार्यकर्ता मतदान के दिन मौजूद रहेंगे और कल से ही हम सभी कार्यकर्ता दुमका शहर के विभन्न क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगे। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करन कुमार,नगर सह मंत्री असित दास,बिनीता कुमारी,नगर सोशल मीडिया प्रभारी कुमार गौरव,नगर छात्रा प्रमुख मनीषा कुमारी,नीलिमा कुमारी, राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?