*DUMKA NEWS:उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस के प्रतिनिधियों संबंधित करते हुए उन्होंने कहा कि 13 लोगों को मैं नामांकन किया था जिसमें एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है*

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस के प्रतिनिधियों संबंधित करते हुए उन्होंने कहा कि 13 लोगों को मैं नामांकन किया था जिसमें एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है

रिपोर्ट: अजीत यादव

दुमका।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नाम वापसी के अंतिम तिथि तक एक भी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस नहीं लिया है उन्होंने कहा कि कुल 13 लोगों ने नामांकन किया था,जिनमें 1 प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब कुल 12 प्रत्याशी के लिए लोग मतदान करेंगे।सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 9 मामले आये थे जिनमें 7 मामले ऑफलाइन तथा 2 मामले सी विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुए थे। 4 मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।वहीं 22 नॉन एफआईआर मामलों में 211 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है।उन्होंने कहा कि एफएसटी,वीवीटी सहित सभी टीमों को एक्टिवेट मोड में रखा गया है।ताकि आदर्श आचार संहिता का किसी भी परिस्थिति में उल्लंघन नहीं हो औऱ वैसे लोग जो एमसीसी का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।

#प्रत्याशियों को आवंटित किए गए #प्रतीक_चिन्ह:-
1 बसंत सोरेन – तीर कमान
2 लुइस मरांडी – कमल फूल
3 दुलाड़ मरांडी- कोर्ट
4 सूर्य सिंह बेसरा- हांडी
5 जगरनाथ पुजहर-फूल गोभी
6 प्रदीप टुडू- गैस सिलिंडर
7 बाबुधन मुर्मू- बांसुरी
8 माइकल हेम्ब्रम- गुब्बारा
9 मुकेश कुमार देहरी- चारपाई
10 डॉ श्रीलाल किस्कू- हेलीकॉप्टर
11 संजय टुडू- बल्ला
12 सुनीता मुर्मू- कैंची
इसी क्रम में ईवीएम में भी प्रत्याशियों के नाम अंकित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?