*GODDA NEWS:उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचे 54 फरियादी*
उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचे 54 फरियादी
गोड्डा।
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा मंगलवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 54 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन समर्पित किया।
ALSO READ-*GODDA NEWS:महज शोभा की वस्तु बना स्वास्थ्य उप केंद्र*
उपायुक्त के द्वारा सभी की शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को 12 बजे दोपहर से एक बजे तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।
ALSO READ-*Godda News: स्वीटी कुमारी के द्वारा वार्ड-13 की कराई गई साफ सफाई*
जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन, रोजगार, भू-अधिग्रहण , मानदेय भुगतान से संबंधित आवेदनों को सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया।
ALSO READ-*GODDA NEWS:डीसी ने की कौशल विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा*
पेंशन संबंधी मामले को उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।
ALSO READ-*GODDA NEWS:योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाएं: अंजलि*