दुष्कर्म-हत्या मामले में पूरे आदिवासी समाज को दोष देना झामुमो की घिनौने मानसिकता- रामकुमार पाहन
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सह पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार बनने के बाद लगातार आदिवासी समाज के लोगो की हत्या हो रही है। संथाल परगना सहित पूरे झारखंड में बहन-बेटियां सुरक्षित नही है। बरहेट एवं रामगढ़ में नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या के मामले ने राज्य को शर्मसार कर दिया है। राज्य सरकार ने दुष्कर्म की घटना पर अपनी गैर जिम्मेदाराना भूमिका निभाई है। पाहन ने कहा कि झामुमो के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने तो दुष्कर्म की घटना पर पूरे आदिवासी समाज को दोषी ठहराया है,जो सरासर गलत है। किसी एक कि गलती से पूरे आदिवासी समाज को दोष देना झामुमो की आदिवासियों के प्रति घिनौनी सोच को दर्शाता है। पाहन ने कहा कि बरहेट में वीर शहीद सिदो-कान्हो के वंशज की निर्मम हत्या दर्शाता है की झामुमो को सिदो-कान्हो परिवार की कितना चिंता है।इसके उलट उसके हत्या के केस को सरकार के इशारे पर लीपापोती कर दी गई थी। भाजपा ने राज्यपाल से मिलकर एवं पूरे प्रदेश में किए गए आंदोलन का ही परिणाम है कि राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा किया। आदिवासी मूलवासी को नौकरी देनी की बात दूर ,आदिवासी मूलवासियों को दिया गया नौकरी को भी हेमन्त सोरेन की सरकार में छीना जा रहा है। आज के प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक, जिला मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता, सुकमुनि हेम्ब्रम,ओम केशरी, रविन्द्र टुडू,विमल मरांडी आदि शामिल हुए।