पायोनियर 27p37 धान किस्म का उन्नत बीज लगाने से किसान, को मिल रहा है अधिक उपज
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
जामा प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के हल्दीपट्टी गांव में दर्जना किसानों ने लगाया पायोनियर 27p37 धान बीज, दुमका जिला, अंतर्गत जामा प्रखंड के हल्दीपट्टी, गाँव मैं आज दिनांक 19,10,2020 को किसान गोष्ठी का आयोजन पायोनियर के अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें पायोनियर 27 p37 धान किस्म को अन्य धान की तुलना में अधिक उपज देने वाली किस्म बताया गया,साथ ही उन्होंने बताया कि पायोनियर 27p37 यह कम समय में तैयार हो जाने वाली धान किस्म है जो कि 115 से 125 दिनों में तैयार हो जाते हैं,यह धान बीमारियों के प्रति सहनशील होते हैं, जिससे इस धान की बालियों में कीड़े मकोड़े का संक्रमण का अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है जिसे यह धान अच्छा उपाज, देकर किसानों को खुशहाल बनाने मे व किसानों, की आर्थिक उन्नति को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं, किसानों के बीच माक्स एवं कैलेंडर का वितरण किया गया, इस अवसर पर स्थानीय किसान, चक्रधर दर्बे, दिलीप यादव अजित कुमार राजेश कुमार रोहित कुमार गोबिंद कुमार शिवकुमार उपस्थित थे।