*GODDA NEWS:डीसी ने की कौशल विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा*
डीसी ने की कौशल विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा
गोड्डा।
सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में स्किल मिशन एवं स्किल डेवलपमेंट कमिटी से संबंधित बैठक आहूत की गई।
ALSO READ-*GODDA NEWS:गोड्डा के युवक की फ़रीदाबाद में मौत*
बैठक में कौशल विकास और उद्यमशीलता से संबंधित विस्तृत कार्य योजना के साथ संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। स्किल मिशन के तहत तेजस्विनी परियोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों का निर्वहन सही ढंग से करें।
ALSO READ-*GODDA NEWS:पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्राचार्य जयकांत ठाकुर*
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत अभी भी कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं इसे यथाशीघ्र पूर्ण करें। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यथा: अडाणी फाउंडेशन, जेएसएलपीएस , जीटीटीएस, केवीके, आर- सेटी, मत्स्य विभाग, नगर परिषद एवं अन्य विभागों में बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं।
ALSO READ-*GODDS NEWS:नीट में सफल सुप्रिया एवं समृद्धि ने भी बढ़ाया गोड्डा का मान*
उन सभी योजनाओं की सूची प्राप्त कर कौशल विकास के कार्य क्षेत्र में तेजी लाएं ताकि अधिक से अधिक मजदूरों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के क्षेत्र से जोड़ा जा सके। एलडीएम को निर्देश दिए गए कि मजदूरों को रोजगार क्षेत्र से जोड़ने के लिए बैंक लोन की आवश्यकता हो तो उन्हें यथाशीघ्र इन योजनाओं से जुड़े।
ALSO READ-*GODDA NEWS:13 वाहनों का काटा गया चालान*