*DUMKA NEWS:दुमका उपचुनाव याद रहे… 3 नवंबर को सबसे पहले मतदान फिर कोई काम रविवार को एनएसएस स्वयंसेवक के द्वारा रसिकपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया*
दुमका उपचुनाव याद रहे… 3 नवंबर को सबसे पहले मतदान फिर कोई काम 18,10 2020 दिन रविवार को एनएसएस स्वयंसेवक के द्वारा रसिकपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
आज रविवार को एनएसएस स्वयंसेवक ने रसिकपुर में 10-दुमका विधानसभा उप चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर मैरी मारग्रेट टूडू के निर्देशा अनुसार सिदो कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, के विभिन्न महाविद्यालय, के एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं ने मतदाता जागरुकता एवं चुनाव संबंधित नारे भी लगाए गए।इस दौरान आगामी 03 नवंबर को मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार ने कहा कि मतदान की तिथि को अवकाश का दिन नहीं समझे। अपने घरों से निकलकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर सुकेन कुमार मंडल, जितेंद्र झा, चंद्रशेखर, प्रोफ़ेसर अनहद लाल डॉ प्रमोद झा,नीषा कुमारी, कल्पना कुमारी, प्रियंका कुमारी, बरसा कुमारी दत्ता, अभिजीत तिवारी, विशाल कुमार शर्मा, अशोक कुमार, विश्वनाथ मंडल, राजकुमार साहू, प्रवीण कुमार, रेणुका कुमारी, मोहम्मद नासिर अंसारी, चिंटू कुमार, आदि मौजूद थे।