*GODDA NEWS:रोजगार दिला दीजिए, मजदूरी से घर नहीं चलता*

रोजगार दिला दीजिए, मजदूरी से घर नहीं चलता

गोड्डा।

‘ रोज़गार दिला दीजिए सर! मजदूरी से घर नहीं चलता। ‘ यह बातें सदर प्रखंड के पंदाहा पंचायत के दुधियापहाडी गांव के ग्रामीणों ने एन्टी करप्शन काउंसिल ऑफ इण्डिया के संथाल परगना चेयरमैन प्रदीप कुमार विद्यार्थी से कही।

ALSO READ-*GODDA NEWS:कोरोना से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक: डॉक्टर टेकरीवाल*

ग्रामीणों ने अपना दुखडा सुनाते हुए कहा कि इस गांव की सबसे बड़ी समस्या पटवन के पानी की है।गांव में अधिकांश लोग खेती बारी पर आश्रित है। किसान और मजदूर बहुल गांव है यह। खेती पूर्णतःप्राकृतिक बारिश पर निर्भर है। कभी अनावृष्टि तो कभी अतिवृष्टि के कारण किसान एवं मजदूर त्राहिमाम कर रहे हैं।

ALSO READ-*GODDA NEWS:भाजपा ने की महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग*

जमाल अंसारी और जगदीश यादव ने बताया कि बगल में कझिया और जांताजोर नदी है,जिस पर बांध बनाने से इस गांव सहित कई गांवों के पटवन की समस्या हल की जा सकती है।गोड्डा नगर के समीप बस्ती रहने के चलते सब्जी का उत्पादन कर बेरोजगारी को दूर भगाया जा सकता है और ग्रामीण खुशहाल हो सकते हैैं।

ALSO READ-*GODDA NEWS:शारदीय नवरात्र पर निकली कलश शोभा यात्रा*

मगर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान रोजी-रोटी के लिए मजदूर बन पलायन को विवश होते हैं ।

अब्दुल अंसारी, हेमलाल यादव,अशोक यादव, कोल्हा यादव ,कलाचंद यादव, भोपाल, प्रदीप, आनोद यादव,मतिन अंसारी,कपिल यादव, प्रकाश यादव ने एसीसीआई चेयरमैन से इस गांव के पेयजल, पटवन, रोज़गार संबंधी अन्यान्य समस्याओं की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार तक आवाज़ बुलंद करने का आग्रह किया।

ALSO READ-*GODDA NEWS:कम उम्र के वाहन चालकों पर पुलिस की कड़ी नजर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?