जिला सहित अपने गांव एवं प्रखंड का किया नाम रौशन -जिला मुख्यालय में देखा जा रहा है खुशी का माहौल
गोड्डा।
मेहरमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कसबा की आकांक्षा कुमारी ने नीट की परीक्षा में 626 अंक लाकर आल इंडिया रेंकिंग में 9685 वा स्थान जबकि केटेगरी रेंकिंग में 971 वाँ स्थान प्राप्त कर न सिर्फ गांव ,बल्कि प्रखंड का भी नाम रौशन किया है। उसकी सफलता से गांव में खुशी का माहौल है एवम उसे मिलने वाली बधाइयों का सिलसिला जारी है। उसके शानदार प्रदर्शन पर इनकी माता अभिलाषा मिश्रा (गृहिणी ) ,पिता प्रेमशंकर मिश्रा (पत्रकार) तथा भाई प्रिंस पराग ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सफल अभ्यर्थी के पिता श्री मिश्रा ने बताया कि उनकी पुत्री जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया (गोड्डा) की छात्रा रही है जिसने वर्ष 2017 में मैट्रिक की परीक्षा में 10CGPA जबकि 2019में आयोजित 12वी की परीक्षा में भी 90.8%अंक प्राप्त कर नवोदय टॉपर रही है। तत्पश्चात नीट की तैयारी हेतु कोटा के इंस्टिट्यूट एलेन में नामांकन कराया तथा वहीं रहकर तैयारी की जबकि लॉक डॉउन में घर पर ही अध्य्यन जारी रखा। इस परीक्षा का केंद्र रांची था। इधर सफल अभ्यर्थी आकांक्षा ने भविष्य में एक कुशल चिकित्सक के रूप में मानव सेवा की इच्छा जताई।