*BANKA NEWS:भेड़ामोड़ मैदान में भाजपा उम्मीदवार रामनारायण के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया चुनावी सभा*

भेड़ामोड़ मैदान में भाजपा उम्मीदवार रामनारायण के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया चुनावी सभा

रिपोर्ट: सौरभ कुमार

बाँका।

बाँका जिले के बाराहाट प्रखण्ड अंतर्गत आज दोपहर पूर्व निर्धारित चुनावी सभा में राजग उम्मीदवार सह बिहार सरकार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के पक्ष में प्रचार करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आदि नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों का भारत बनाने में सहयोग करें क्योंकि कोरोना जैसी भयंकर महामारी को भी इन्होंने आपदा को अवसर में तब्दील किया है और 20 लाख करोड़ का पैकेज निर्गत किया जो समाज के मजदूर, किसान छोटे उद्दोगपति को लाभान्वित करने का काम करेंगे बिहार में क्या नही है जरूरत है तो सबों को साथ आकर युवाओं के सहयोग से आगे बढ़ाना है यहां का भगलपुरी सिल्क विश्व प्रसिद्ध है जिसे बढावा देना यहां के युवाओं के जिम्मे है वो लोकल को वोकल करने के फार्मूला पर अग्रसर रहें और दुबारा राजग गठबंधन के प्रत्याशी को जीताकर भाजपा और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें और विकशित बिहार को बनाने के लिए संकल्पित हो जायें ।उन्होंने कहा कि बिहार को एक लाख 25 हज़ार करोड़ के अत्तिरिक्त 40 हज़ार करोड़ का अतिरिक्त पैकेज दिया गया। बाका में केंद्र की ओर से मेडिक्ल कॉलेज बनाने का वादा किया है, जिसे पूरा किया जाएगा, जमीन की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर विश्व के हर देश में त्राहिमाम अच्छी थी, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कोरोना का बेहतर प्रबंधन से मुकाबला किया गया। कोरोना टेस्ट की कैपिसिटी बहुत बेहतर स्थिति में है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को दीपावली और छठ तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है। 8 करोड़ उज्वला योजना के साथ ही 20 करोड़ महिलाएं के जनधन खाते में 5-5 सौ रुपये दिए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर तीन लाख वेंटीलेटर तैयार है, जो जनता को समर्पित है। अब वेंटीलेटर का एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने लोकल फ़ॉर वोकल के तहत भागलपुर सिल्क को विश्व का ब्रांड बनाने का आह्वान किया तथा कहा कि इसमें केंद्र सरकार सहायता देगी। नड्डा ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना ही आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य है। नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश की सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। चीन और पाकिस्तान दोनों को मुंह की खानी पड़ रही है। राजद में विध्वंसकारी ताकतों की घुसपैठ हो गयी है। देश को मोदी की जरूरत है तो बिहार को नीतीश कुमार की।
कार्यक्रम में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि रामनारायण मंडल ने बांका में जो विकास कार्य किया है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। आने वाले समय में भी उन्हें आप लोग समर्थन करें तो वह बांका के विकास के लिए और अधिक काम करेंगे। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुभाष साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मान सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?