नदी घाट पर गड्ढा खोदकर बालू के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की कोशिश
पथरगामा।
बालू के अवैध ढुलाई पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा नदी घाटों के पास जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश की जा रही है, जिससे कि ट्रैक्टर एवं ट्रक बालू घाटों तक नहीं पहुंच सके। इस क्रम में पुलिस द्वारा पथरगामा प्रखंड के चकवा घाट, सिमरिया घाट और सनातन बालू घाट जाने के रास्ते को पुलिस ने शुक्रवार को जेसीबी के द्वारा गड्ढा खुदवा कर ट्रैक्टर जाने का रास्ता बंद कर दिया। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध बालू के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्य पथरगामा पुलिस के द्वारा किया गया। थाना प्रभारी बलिराम रावत एवं अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की अगवाई में यह कार्य किया गया। मालूम हो उक्त घाटों से ही चोरी छिपे बालू की ढुलाई की जा रही है। अब रास्ता कट जाने के कारण ट्रैक्टर के आवागमन पर रोक लग सकेगी और अवैध बालू की ढुलाई को रोकने में मदद मिलेगी।