एंटी करप्शन काउंसिल ऑफ इण्डिया के संथाल परगना चेयरमैन प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने गुरुवार को गोड्डा के श्रम अधीक्षक नरेन्द्र कुमार से मिलकर प्रवासी और दिहाडी मजदूरों के समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों की वर्तमान समस्या बहुत ही विकट है। मजदूर वर्ग स्थानीय साहूकारों के महंगे ब्याज के कर्ज के चपेट में पड रहे हैं। एसीसीआई चेयरमैन ने लेबर सुपरिटेंडेंट से हाट-बाजारों में ढोल-पीटकर व्यापक स्तर पर मजदूरों का निबंधन कराकर रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने की मांग की। वहीं लेबर सुपरिटेंडेंट नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर पर प्रवासी मजदूरों के कई तरह की योजनाएं संचालित कर राहत व रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है।