कच्ची सड़क जर्जर हो जाने से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने किया कच्ची सड़क मरम्मत करवाने का मांग
रिपोर्ट:- दुमका से अजित यादव
DUMKA News Updates
दुमका जिला अंतर्गत जामा प्रखंड के पंचायत सिमरा, ग्राम बाबूकदेली, जाने वाले सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। इस सड़क के माध्यम से दर्जनों गांवो का आदमी का आना जाना होता है बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश पड़ने के कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों के अनुरोध पर उपप्रमुख इन्द्र इन्द्रकान्त यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा को लिखित आवेदन देकर सड़क मरम्मत करवाने के लिए मांग किया है। उन्होंने लिखित आवेदन में लिखा है कि उपयुक्त विषय के संबंध में कहना यह है, कि जामा प्रखंड के पंचायत सिमरा, ग्राम बाबूकदेली आई. एस.यू रोड से बाबूकदेली तक एक कच्ची सड़क है, और सड़क में जगह-जगह पर गड्ढा बन गया है। जिसमें आम लोगों को आने जाने में कठिनाइयों की सामना करना पड़ रहा है। इस रोड के माध्यम से ग्राम बाबूकदेली, कुन्डाडीह, मचाडीह कुरुमटाड एवं बासजोरा के ग्रामीण का आने जाने का एक मात्र यही सड़क है जो कि सड़क की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है।जिसे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने सड़क मरमति करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा, सांसद महोदय दुमका, एवं उपायुक्त दुमका, को एक_ एक प्रतिलिपि देकर कच्ची सड़क मरम्मत करवाने का अनुरोध किया है,