दो माह का चावल गटक गए डीलर, जांच के लिए पहुंचे एमओ
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महागामा प्रखण्ड अंतर्गत परसा पंचायत के ग्राम परड़िया में दुर्गा स्वयं सहायता समूह जनवितरण प्रणाली दुकानदार के ऊपर चावल गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी महागामा प्रभाष कुमार जांच के लिए उक्त दुकान पर पहुंचे। कार्डधारी लाभुकों का आरोप है कि जुलाई एवं सितम्बर माह का फ्री खाद्यान्न एवं एक रुपया प्रति किलो का चावल गबन कर लिया गया है। लाभुकों का यह भी आरोप था कि सभी कार्डधारी का राशनकार्ड डीलर अपने पास ही रख लेते हैं। ऐसे में डीलर द्वारा सितम्बर माह का चावल वितरण किये बगैर ही कार्ड पर चावल वितरण कर देने का डाटा एंट्री कर दिया गया है। लगभग 105 कार्डधारी लाभुकों ने एमओ को लिखित रूप से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि दुर्गा स्वयं सहायता समूह पड़रिया जनवितरण प्रणाली दुकानदार का यह गबन करने का पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी दो बार लाभुकों द्वारा इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन लाभुकों को चावल वितरण करने के शर्त पर दोनों बार कार्डधारी लाभुकों ने मामले को रफा दफा करने का निर्णय लिया था। लेकिन हैरत की बात यह है कि उक्त डीलर द्वारा लगातार लाभुकों के चावल का गबन कर लेना कम आंकना कतई उचित नही है। ऐसे में लाभुकों ने एमओ से न्याय की गुहार लगाई है कि हमलोगों का बकाया चावल का वितरण कर उक्त डीलर के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर दोषी के ऊपर कानूनी करवाई की जाय।