*GODDA NEWS:शादी का झांसा देकर यौन शोषण*

शादी का झांसा देकर यौन शोषण
– दी जान से मारने की धमकी
– पीड़िता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
– मामले में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड आरोपों के कठघरे में

गोड्डा।

ओडीशा की रहने वालीं शादीशुदा एवं दो बच्चे की मां विशेश्वरी साहू, पिता- प्रताप चंद्र साहू ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के एक बॉडीगार्ड पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने संपूर्ण मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल महिला रामगढ़ के सुधार गृह में रह रही है, जबकि उसके दोनों बच्चे को पूर्व पति अपने साथ ओडिशा लेकर चले गए हैं।
एसपी को दिए आवेदन में विश्वेश्वरी ने लिखा है कि वह नटपड़ा, जाजपुर रोड, ओडिशा की रहने वाली हैं तथा केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल, जगन्नाथपुर, वेस्ट सिंहभूम (झारखंड) में एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। उनके दो बच्चे हैं। एक लड़का 9 साल का और एक लड़की 6 साल की।
आवेदन के अनुसार, विश्वेश्वरी की शादी 4 जुलाई 2011 को प्रशांत कुमार जेना के साथ हुई । लेकिन पिछले दो ढाई साल से पति पत्नी एक दूसरे से अलग रह रहे हैं । दोनों के बीच बीच पति पत्नी वाला कोई रिश्ता नहीं है। दोनों बच्चे विश्वेश्वरी के साथ रहते हैं।
मार्च 2019 में महिला अपने बच्चों के साथ अपनी कलीग चंदन कुमार पुत्र परशुराम सिंह, पता चपरासी मोहल्ला, गोइ्डा की बहन की शादी में आईं थीं। यहां उसकी मुलाकात चंदन के चचेरे भाई रजनीश कुमार, पुत्र जयराम सिंह, पता मोहदीपुर भागलपुर से हुई। धीरे धीरे दोनों मैसेज से चैटिंग करने लगे।
अपने आवेदन पत्र में महिला ने लिखा है कि कुछ समय बाद रजनीश कुमार ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। जिस पर विश्वेश्वरी ने कहा कि ‘ मैं आपको पहले ही बता चुकी हूं कि मैं शादीशुदा हूं और दो बच्चे की मां हूं।’इस पर रजनीशकुमार ने कहा कि “उसे सब पता है कि तुम शादीशुदा हो और तुम्हारा रिश्ता पति पत्नी का नहीं है। मैं तुमसे हर हालात में शादी करना चाहता हूं, मैं तुम्हारे बच्चों को भी अपनाना चाहता हूं।”
विश्वेश्वरी ने रजनीश से कहा कि यह रिश्ता दोस्ती तक ही ठीक है। इस पर रजनीश उसे बार-बार कहने लगा कि ‘ तुम मेरा यकीन करो। तुमसे बेहद प्यार करता हूं और तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। अगर तुमने मुझे स्वीकार नहीं किया तो मैं सुसाइड कर लूंगा।’ इस तरह रजनीश विश्वेश्वरी के भावना एवं जज्बात का नाजायज फायदा उठाने लगा। रजनीश ने उससे कहा कि ‘ तुम जगन्नाथपुर से गोड्डा आ जाओ, मैं तुमसे शादी करूंगा।तुम्हारे बच्चों की जिम्मेवारी उठाऊंगा और रुपए जो भी लगेगा, तुम्हारे लिए स्कूल खोल दूंगा। हम दोनों मिलकर जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगे। अगर तुम गोड्डा नहीं आई तो मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।’
बहरहाल, रजनीश के सब्जबाग भरे झांसे में आकर विश्वेश्वरी अपने दोनों बच्चों के साथ 24 दिसंबर 2019 को गोड्डा चली आईं। बकौल विश्वेश्वरी, ‘ मैं उसे समझा ही रही थी कि अचानक उसने नये साल 1 जनवरी 2020 के दिन मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। रजनीश ने कहा, अब तो तुम्हें यकीन आ गया होगा कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं। तुम्हारे बिना मैं जी नहीं सकता । फिर हम कोर्ट मैरिज कर लेंगे।’
विश्वेश्वरी उसकी चाल को समझ ना पाई और अपनी नई जिंदगी की उम्मीदें लेकर 5 जनवरी 2020 को बच्चों के साथ रजनीश द्वारा किराया पर लिए गए गोड्डा शहर के शिवपुर मोहल्ला में कचहरी पोखर के पीछे घर में रहने लगी। रजनीश भी पति की तौर पर रहना शुरू कर दिया। बच्चे भी मेरे साथ रहते थे। रजनीश एसडीपीओ का सरकारी बॉडीगार्ड था और अपने इयूटी के बाद विश्वेश्वरी के साथ ही रहता था।
इस बीच 4 जुलाई को विश्वेश्वरी के पूर्व पति बच्चों से मिलने के लिए आए। उसने अपने पूर्व पति को सारी बात हम बताए। पूर्व पति ने कहा, ‘ तुम मेरे से डिवोर्स लेकर शादी कर लो। मुझे कोई एतराज नहीं है। क्योंकि हम लोग पहले से ही एक दूसरे से अलग तो रह ही रहे हैं।’ और वह वापस चले गए।
विश्वेश्वरी ने रजनीश को पूर्व पति से हुई सारी बात बताई और कहा, ‘तुम किसी वकील का पता करो । क्योंकि मैं अपने पति के साथ तलाक लेकर तुमसे शादी करना चाहती हूं।’लेकिन इसके बाद रात होने पर भी रजनीश वापस नहीं आया और न ही विश्वेश्वरी की किसी कॉल का उत्तर दिया । कुछ दिन के बाद उसका फोन आया और कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता। इस पर विश्वेश्वरी ने उससे कहा कि तुम मेरे साथ पिछले 5-6 महीनों से पति की तरह रह रहे हो।अब तुम्हें क्या हो गया है। तो उसने कहा कि अगर यह बात तुमने किसी को बताई तो मैं तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को मार डालूंगा। तुम्हें मेरी पहुंच का अंदाजा नहीं है। तुझे नहीं पता मैं तेरे और तेरे बच्चों के साथ क्या क्या कर सकता हूं। यह कह कर रजनीश ने विश्वेश्वरी का नंबर ब्लॉक कर दिया और पता नहीं कहां चला गया। उसकी धमकियों से डर कर अपने बच्चों को लेकर रामगढ़, झारखंड आ गई।

विश्वेश्वरी ने अपने आवेदन में लिखा है कि रजनीश ने उसकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी।” अब न तो मैं अपने मायके जा सकती हूं और न ही अपने पति के पास। रजनीश ने उसका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया है‌। मेरे साथ साथ मेरे बच्चों का लाइफ को भी डिस्टर्ब किया है। मैं मानसिक रूप से डिस्टर्ब हूं। मुझे अपने आप से घिन हो रही है। रजनीश ने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी।”
‘न इस धोखेबाज रजनीश से शादी कर सकती हूं‌। मेरी जो एक नौकरी थी वह भी रजनीश की धोखे की वजह से जा चुकी है।मेरे पास अपने जीवन खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।’

एसपी को संबोधित आवेदन पत्र में विश्वेश्वरी ने लिखा है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं मुझे न्याय देने की कृपा करें। मेरा मान, प्रतिष्ठा, जीने की उम्मीद सब कुछ खत्म हो गया है। ऊपर से रजनीश कुमार पुलिस विभाग में नौकरी करने के बावजूद रक्षक हो कर भक्षक का काम किया है। मैं अनुरोध करती हूं कि मेरा जीवन तो बर्बाद हुए हो गया है और कोई कानून भी मेरा मान सम्मान को वापस नहीं कर सकता है। लेकिन आगे से किसी महिला के साथ कोई भी व्यक्ति ऐसा घिनौना काम न करे इसलिए रजनीश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?