*GODDA NEWS:स्कूलों में डाटा इंट्री का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए: उपायुक्त*

स्कूलों में डाटा इंट्री का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए: उपायुक्त

गोड्डा।

उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। संबंधित पदाधिकारियों को नीति आयोग के ,की परफारमेंस इंडिकेटर्स पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों के डाटा एंट्री के कार्य में अभी भी कमी रह गई है, जिसे यथाशीघ्र पूर्ण किए जाए। स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए गए कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाने हेतु जिले में विशेष बल दिया जाए। साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी गोड्डा को निर्देशित किया गया कि सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित न्यूट्रीशन एवं संस्थागत प्रसव, स्वास्थ्य केंद्रों का सुदृढ़ीकरण योजना के प्रगति पर विशेष ध्यान दिए जाए। बैठक में
पेंशन योजना, बीमा योजना ,सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, के बारे में विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त के द्वारा नीति आयोग के सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए बताया गया कि जिले में पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र संपन्न किए जाए ताकि परफॉर्मेंस में सुधार लाया जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, सहित नीति आयोग के संबंधित विभाग के प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?