10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों को भेजें नोटिस – बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया निर्देश
गोड्डा।
सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिजली विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। मौके पर निर्देश दिया गया कि जिले में विद्युत विभागों की समस्याओं एवं पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र दूर किया जाए। समीक्षा के क्रम में एसडीओ श्री ऋतुराज के द्वारा बिजली बिल में गड़बड़ियां, बिजली बिल की आपूर्ति, मीटर रीडिंग की गणना ,ऊर्जा मित्र की कार्यशैली ,ट्रांसफार्मर की स्थिति में सुधार लाने हेतु विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। एसडीओ के द्वारा जैक्सन लिमिटेड , चैतन्या प्राइवेट लिमिटेड एवं टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने जिले में लगाए गए ट्रांसफार्मर में लाइटनिंग अरेस्टर लगाने एवं समाहरणालय सभागार में लगे हुए ट्रांसफार्मर में लाइटनिंग अरेस्टर लगाने की लिए निर्देशित किया । समीक्षा के क्रम में एसडीओ ने कहा कि बिजली विभाग में बड़े बकायेदारों को विद्युत विभाग के द्वारा नोटिस भेजे जाएं। साथ ही 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों को भी नोटिस देने के निर्देश दिए गए। चैतन्या प्राइवेट लिमिटेड गोड्डा के अधिकारियों के साथ बिजली पोल की चोरी एवं उनके द्वारा किए गए एफआईआर की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही साथ जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किए गए। विद्युत आपूर्ति योजना अंतर्गत कुल 5 नए विद्युत शक्ति केंद्र की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें गोड्डा प्रखंड अंतर्गत ग्राम -कुमार डीह लक्ष्मीकित्ता , कन्हवारा विद्युत शक्ति केंद्र केंद्र तथा बसंतराय प्रखंड अंतर्गत ग्राम पकड़िया विद्युत शक्ति केंद्र, प्रखंड बोआरीजोर अंतर्गत ग्राम राजाभीठा में विद्युत शक्ति उप केंद्र के सिविल कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किए जाए।
मौके पर कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहित विद्युत विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।