महागामा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत परसा संकुल के लगभग सभी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का जुलाई अगस्त के 48 दिन के कार्यदिवस की राशि वितरण में लूट मची हुई है। माने तो लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन धड़ल्ले से राशि का बंदरबांट कर रहा है। गौरतलब हो कि 48 दिन के कार्यदिवस का 1 से 5 वर्ग के बच्चों का कुल राशि 322 रुपये एवं 4 किलो 800 ग्राम चावल होता है, जबकि बच्चों के बीच महज 200 रुपये एवं ढाई किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। वहीं वर्ग 6 से 7 के बच्चों को 48 दिन कार्यदिवस का 441 रुपया व 7 किलो 200 ग्राम चावल के बदले 250 रुपया एवं 3 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। वहीं कक्षा 8 के बच्चों का 37 दिन कार्यदिवस का लगभग 342 रुपये एवं 5 किलो 550 ग्राम चावल के बदले 200 रुपये एवं 3 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। लोगों का कहना है ऐसे में स्कूल प्रबंधन खुलेआम राशि का बंदरबांट कर रहे है।आखिर इस तरह से यह खेल किनके इशारे से चल रहा है। इस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।