पर्स छीनकर भागने का आरोपी गिरफ्तार , मोटरसाइकिल बरामद
रांची
रांची पुलिस ने पर्स छीनकर भागने के आरोप में दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। बताया गया कि अपराधियों द्वारा छीनी गई मोबाइल को बरामद कर ली गई लेकिन पर्स में रखा गया एटीएम एवं पैन कार्ड रात के अंधेरे में झाड़ी में कहीं फेंक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गत 6 अक्टूबर को वादिनी बेटू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रांची से ड्यूटी समाप्ति के बाद स्टाफ प्रेम कुमार गुप्ता के मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रही थी। इसी क्रम में नगड़ी थाना क्षेत्र के सतीश चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने वादी के हाथ से बैग को छीन लिया और झाड़ी के रास्ते फरार हो गया । अपराधियों द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल गिर गया जिसे पुलिस ने बरामद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने छापामारी दल का गठन किया जिसमें थाना प्रभारी सहित सशस्त्र बल शामिल किए गए। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद जसीम मोहम्मद आसिफ ग्राम अली रोड मोती मस्जिद पुरानी रांची का बताया गया। एक अन्य घटना में नगरी थाना क्षेत्र से ही चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया, जबकि इसमें शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।