*GODDA NEWS:जनता दरबार में डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*

जनता दरबार में डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गोड्डा।

उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा गुरुवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 40 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन समर्पित किया।
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12 बजे से दोपहर एक बजे तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। गुरुवार के जनता दरबार में फरियादी राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन, रोजगार, भू-अधिग्रहण , मानदेय भुगतान से संबंधित समस्याओं को लेकर आए थे। उपायुक्त के द्वारा समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?