-वरीय पुलिस अधीक्षक , को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कई काडों फरार अभियुक्त एवं PLFI कमाण्डर पुनई उरांव के गैंग के सदस्य विशाल एवं एलेक्स अपने कई आपराधिक साथियों के साथ मिलकर दलादली गॉय के नजदीक छुपे हुए हैं । वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक , ( मु ० ) -01 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया एवं उक्त सूचना के सत्यापन हेतु टीम दलादली की ओर प्रस्थान की । जैसे ही टीम दलादली रोड के पास पहुंची कि एक बाईक पर सवार दो लड़के दिखे । पुलिस को को देखकर एक लड़का बाइक से उतर कर भाग गया । जब मोटर साइकिल सवार लड़के से उसका नाम पता पूछा गया , तो उसने अपना नाम विजय मुण्डा ग्राम दलादली बताया । विजय मुण्डा की जमा तलाशी ली गई . तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो 315 का कारतुस बरामद हुआ । विजय से दूसरे लड़के के बारे में पूछने पर उसने बताया कि भागने वाला लड़का विशाल शर्मा है । छापामारी टीम द्वारा दलादली गाँव से विशाल शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया । इस संबंध में नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । विशाल शर्मा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि एलेक्स एवं उसके दोस्त अभी कोकर शांतिनगर में रहते हैं । वहाँ जाने पर वह पकड़ा जा सकता है । तदोपरांत छापामारी टीम कोकर के लिए प्रस्थान की । जहाँ गुप्त रूप से छापामारी करने पर शांतिनगर में विशाल कुमार स्वासी के भाड़े के मकान में उसके साथ आकाश उर्फ एलेक्स एवं सुशील वर्ना उर्फ कटला को उपस्थित पाया गया । टीम द्वारा तीनों की जमा तलाशी लिए जाने पर विशाल स्वांसी के पास से एक डबल बैरल का देशी कट्टा एवं धार 315 का कारतूस तथा दो खोखा बरामद की गई । इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त : 01- विजय मुण्डा उम्र 22 वर्ष पे0- चौरिला मुण्डा , सार- दलादली , थाना- नगड़ी . जिला- रॉची । 02 – विशाल शर्मा उम्र 22 वर्ष पे0- अशोक शर्मा , साल – पालकोट रोड , शांति नगर , थाना- गुमला , जिला – गुमला । 03 – विशाल कुमार स्थासी उर्फ पोंगो उम्र 23 वर्ष , पे0- अरविंद स्वासी , सा0- खादगढ़ा बर्फ फैक्ट्री , थाना- सुखदेवनगर , जिला – राँची । 04 – आकाश सिंह उर्फ एलेक्स उम्र 25 वर्ष , पे0- स्व 0 बबलू सिंह , सा0- मधुकम , रूगडीगढ़ा , थाना सुखदेवनगर , जिला – रॉची । 05 – सुशील वर्मा उर्फ कटला उर्फ लंगडूं , उम्र 21 वर्ष , पे०- राजकुमार वर्मा , सा 0 – चटकपुर , थाना रातू , जिला – रॉची । आपराधिक इतिहास : 27 1 – आकाश तर्फ एलेक्स का आपराधिक इतिहास -गाण्डर थाना कांड सं0-164 / 19 दिनांक -21.12.19 धारा -302 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं आस एक्ट । -सुखदेवनगर थाना कांड सं0- 338/20202 दिनांक- 01.8.2020 धारा- 341/323 / 307 / 504 / 506 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट । – रातु थाना काण्ड सं0-14 / 20 दि0-14,01.20 धारा -302 / 120 बी / 34 भा 0 द 0 वि 0 एन 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 27 ( 1 ) / 35 आर्स एक्ट ।