लोहरदगा मे कोरोना से आठवीं मौत , 55 वर्षीय व्यक्ति ने तोडा दम
लोहरदगा।
लोहरदगा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से आज एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। शहरी क्षेत्र के थाना चौक निवासी अजीत साहू की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। वे पिछले 5 दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। और वे घर में ही थे। बुधवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया जहां भर्ती होने के कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। इधर उनके परिवार के कई अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अजीत साहू के निधन के बाद उनके शव को सरकारी व्यवस्था के तहत अंतिम संस्कार के लिए कोयल नदी के तट पर ले जाया गया जहां उनके कई परिचित एवं शुभ चिंतक मौजूद थे। वहीं उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।कोरोना संक्रमण को लेकर लोहरदगा में लोग काफी परेशान है। लोहरदगा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 1500 पहुंच चुकी है इनमें से 1100 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। लोहरदगा जिला में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार एहतियात बरतने की बात कही जा रही है। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें और सड़कों पर अनावश्यक न घूमें। इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना को हल्के में ले रहे हैं और उसी का परिणाम है कि जिले में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।