अवैध मटका खेलने के आरोप में 11 गिरफ्तार, रुपए बरामद
रांची
अवैध मटका खेलने वालों की अब खैर नहीं। रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम की टेढ़ी नजर इन पर है। दरअसल में रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को गुप्त सूचना मिली कि नामकुम थाना क्षेत्र के सामलॉन्ग एवं लोवाडीह में अवैध रूप से मटका खेला जा रहा है। तत्पश्चात उन्होंने एक छापामारी दल का गठन किया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे ।टीम ने मौके से एक लाख 37 हजार 790 नगद 6 मोबाइल और जुआ खेलने में प्रयुक्त कागजात जप्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि घटनास्थल से प्रकाश महतो, प्रवीण महतो, राजकुमार ,लालू रजक, धीरज कुमार सिंह, मोहम्मद निजाम खान, राधेश्याम यादव, रवि कुजुर मोइन कुरैशली, मोइन कुरेशल, रमजान अंसारी, जबआज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य सरगना विद्यानंद तिवारी, गुड्डू तिवारी और मिथिलेश दुबे भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।