इटखोरी : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने भानु प्रताप सिंह को बनाया चतरा जिला अध्यक्ष
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
इटखोरी।
प्रखंड के ग्राम लोरम गांव निवासी भानु प्रताप सिंह और इटखोरी जयप्रकाश नगर के चंदन कुमार राणा को अशोक नगर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में साधना ओझा के अध्यक्षता में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का क्रमशः जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष घोषित किया गया। चंदन राणा जी ने मानव कल्याण के लिए प्रमुख बातें रखी साथ ही साथ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मानव हित के लिए कार्यरत रहूंगा। भानु प्रताप सिंह एवं चंदन राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा जी को पुष्प एवं सॉल देकर सम्मानित भी किया। मालूम हो कि भानु प्रताप सिंह के दादा बरही के पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर सिंह एवं पिता वर्तमान मलकपुर मुखिया अमित सिंह है। इस परिवार का समाज कल्याण में वर्षों से योगदान रहा है और पौत्र एवं पुत्र को इस रास्ते पर चलता देख पूरा प्रखंड गौरान्वित महसूस कर रहा है।