दुमका: झारखण्ड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और झामुमो प्रत्याशी आदरणीय
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
बसंत सोरेन जी आज सुबह अचानक एलआईसी के पास स्थित एक चाय दुकान पहुँचे बसंत सोरेन जी ने दुकान पर चाय की चुस्की ली और इस बहाने उन्होंने वहाँ लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। चाय की चुस्की लेने के बाद वह धर्मस्थान मंदिर पहुँचे और माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। इसके बाद वह टीन बाजार स्थित मछली बाजार और सब्जी बाजार पहुँचे। खुद मछली और सब्जी खरीदा और लोगों से बातचीत भी की। फिर एक मिठाई दुकान में उन्होंने मिठाई का जायका भी लिया। जनसरोकार से जुड़े बसंत जी का यह भ्रमण राजनीति से इतर थी। दरअसल बसंत सोरेन जी शहर की जनता की समस्याओं से रूबरू होना चाहते थे। यहाँ की लोगों की समस्याओं को जाना। कोरोना संक्रमण काल मे उनके दर्द को समझा और भावनाओं की कद्र की। इस मौके पर उनके साथ झामुमो के केन्द्रीय समिति सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल, प्रखण्ड सचिव विजय मल्लाह, दिनेश मुर्मू, शिलजीत सिंह ‘शीलू’, समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।