दुर्गा पूजा में गाइडलाइन की नहीं करें अनदेखी – बसंतराय में आयोजित शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दिया निर्देश
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कमल ने की। बैठक में सभी समुदाय के लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान आगामी दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि करोना काल में पूजा पंडाल का निर्माण नहीं करें। छह आदमी से अधिक एक बार में पूजा नहीं करें। मौजूद लोगों ने भी इस पर हामी भरी। बीडीओ राजू कमल ने विशेष रूप से हिन्दू समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वह सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें। बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर अभी परेशानी बनी हुई है। जो भी निर्देश दिया गया है, उसका अनुपालन हर हाल में किया जाए। एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दू समुदाय यह आश्वस्त करे कि किसी भी हाल में नियमों की अनदेखी नहीं हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का मेला का आयोजन नहीं करना है। साथ ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी पूजा के दौरान नहीं करना है। साथ ही मूर्ति 4 फीट से अधिक बडा नहीं बनाना है। विसर्जन भी प्रशासन के दिशा निर्देश के हिसाब से करना है। मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों को मानना अनिवार्य है। पूजा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहने कहा गया है। बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, प्रदीप शर्मा, सीताराम खेतान, प्रमोद झा सुल्तान अहमद सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।