दुर्गा पूजा समितियों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य – महागामा में दुर्गा पूजा के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
दुर्गा पूजा को लेकर महागामा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने की। बैठक में सभी पूजा समितियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों के सदस्यों से कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन है उसका पालन सभी समितियों करेंगी।साथ ही कोरोना काल में सभी समितियां प्रशासन को मदद करेंगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने सभी समितियों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छोटा पंडाल का निर्माण एवं छोटी मूर्तियां स्थापित करना है। कहीं भी लाउड स्पीकर नहीं लगना है। पूजा के दौरान कहीं भी मेला का आयोजन नहीं होगा। बगैर मास्क पहने लोगों को माता के दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी। पूजा के बाद विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा। पूजा के दौरान कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। पंडाल के आस पास खाने-पीने के कोई स्टॉल नहीं लगेंगे। पूजा में प्रसाद या भोग का वितरण नहीं होगा। पूजा पंडाल से सीधे प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान प्रशासन सभी जगहों पर मुस्तैद रहेगा। पूजा पंडाल में मात्र 7 लोग शामिल होंगे। मास्क पहनना एवं शारीरिक दूरियों का पालन अनिवार्य है । नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। मौके पर गणमान्य लोगों के अलावे पुलिस निरीक्षक पंकज झा, अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी आदि उपस्थित थे।