धनबाद के सिंदरी में बन रहा है, एशिया का सब से बड़ा खाद कारखाना
रिपोर्ट: रवि गुप्ता
धनबाद।
सिंदरी में एशिया का पहला खाद कारखाने का निर्माण कार्य शुरू है। हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड हर्ल का निर्माण कार्य अगले साल 2021 में पूरा कर लिया जाएगा। इस खाद कारखाना का एक अहम हिस्सा वैगिग बिल्डिंग है। सोमवार को एनडीसी के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह वैगिग बिल्डिंग की छत की ढलाई का निरीक्षण करने पहुँचे। छत की ढलाई का कार्य विधिवत पूजन के साथ नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर पीडीआईल के आरसीएम दिलीप चतुर्वेदी, सौवीक मंडल, हर्ल के सुब्रतो राय चौधरी, एनआईसी के जीएम सुरेश शर्मा, बंशीधर चौबे, श्रेयांश उपस्थित थे। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस खाद कारखाने की उत्पादन क्षमता पुराने कारखाने से 6 गुना ज्यादा होगी। 12 लाख मिलियन टन यूरिया का प्रतिवर्ष उत्पादन होगा। यूरिया की पैकिंग और सप्लाई इसी वेगिंग बिल्डिंग से होगी। यह प्लांट साल 2021 से चालू हो जाएगा. इसमें चार सौ लोगों को सीधे तौर पर जबकि दो हजार से ज्यादा लोग परोक्ष रोजगार पाएंगे। डेढ़ से दो लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर अरुण सिंह, सुशांत सिंह, राहुल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, केशु, सहित पीडीआईल,नाइस, हर्ल और एनडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।