भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार नगड़ी थाना क्षेत्र के टिकराटोली एवं भवरू टोली में अवैध शराब व्यापारियों के दिन अब लद चुके हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी से एक ओर जहां अवैध व्यापारियों ने बिस्तरा समेटना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर कईयों ने क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र पलायन करना ही मुनासिब समझा है।
दरअसल में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को गुप्त सूचना मिली की नगड़ी थाना क्षेत्र के कुछ जगहों पर अवैध शराब का व्यवसाय चल रहा है तत्पश्चात उन्होंने एक छापामारी दल का गठन किया जिसमें नगड़ी थाना प्रभारी बाबू बंसी साव, आरक्षी रामावतार टोप्पो, आरक्षी रामचंद्र सोरेन के अतिरिक्त उत्पाद विभाग की टीम को शामिल किया गया। छापामारी दल ने लकड़ी टोला के बांध चोली में छापा मारकर आरोपी दिलीप महतो को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी ओर भारी मात्रा में प्लास्टिक के बोरा में 264 प्लास्टिक बोतल में विदेशी शराब वही अलग-अलग मारका के 14,04 और 25 पीस विदेशी शराब जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त एक प्लास्टिक के बोरा में नकली ढक्कन लेवल आसंजक और 5 बोरा एवं 4 कार्टून में खाली बोतल बरामद किया गया। इस बाबत सोमवार को नगड़ी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया जा रहा है ।साथ ही सख्त हिदायत दी जा रही है कि लंबित मुकदमे का निष्पादन शीघ्र करें । इसी क्रम में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय बुंडू का निरीक्षण किया गया।